
अक्षय कुमार की फिल्म गुड़ न्यूज का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया। इस फिल्म का इंतजार प्रशंसको को बहुत समय से था और अब इसके आने के बाद लोगों की खुशी सोशल मीडिया पर सामने आ रही है। इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है। लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। इन दोनों के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जोड़ी भी देखने को मिलगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का ट्रेलर कितना धमाल और मचा पाता है या फिर जल्द ही ठंडा पड़ जाता है। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।