
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। वहाँ पर वे कई तरह की घोषणाओं का ऐलान कर सकते हैं। इनमें देश के 6 करोड़ किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के अंतर्गत दिसंबर महीने की किस्त के ₹12 हजार करोड़ का तोहफा भी शामिल है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे धन का स्थानांतरण किया जाएगा। इसके अलावा मोदी तुमकुर क्षेत्र में स्थित श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे, जहाँ पर वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।