
प्याज की आसमान छूती कीमतों पर हंगामे के बीच सरकार में बैठकों का दौर जारी है। आज मंत्रालय की बैठक में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासबान, पीयूष गोयल और नरेंद्र तोमर के अलावा तमाम बड़े अफसर भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने युद्ध स्तर पर कदम उठाने को कहा है। वहीं पासवान ने प्याज की महंगाई के लिए मॉनसून, बुआई में देरी और बारिश से नुकसान को जिम्मेदार बताया है। इस साल प्याज का उत्पादन 26% कम हुआ है और इसकी कीमत मदुरै मैं ₹180 और मुंबई मैं ₹150 तक पहुँच गई है।