प्याज के बाद पेट्रोल के दाम भी आसमान पर

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर। इससे पहले 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर हो गया था। दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि  हुई है और डीजल की कीमत  दिल्ली,  कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। इंडियन ऑयल के अनुसार दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब क्रमशः ₹75 , 77.67 , 80.65 और 77.97 प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमशः ₹66.04, 68.45, 69.27 और 69.81 प्रति लीटर हो गई है।