पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। हालांकि दिल्ली वालों को इसका ज्यादा फायदा नहीं मिल सकेगा।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर दो रुपये की कटौती की है। इस कटौती में स्थानीय स्तर पर लगाई जाने वाली लेवी शामिल नहीं है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बजट के बाद दिल्ली की जनता को महंगाई का करारा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया। जिसके चलते इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। हालांकि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिरने से दिल्ली के लोगों की जेब में ज्यादा चपत नहीं लगेगी। डीजल की कीमत में कटौती होने से पूरे देश में इसकी कीमत खासी घटेगी लेकिन दिल्ली में डीजल पर वैट 12.5 से बढ़ा कर 16.6 फीसदी कर दिए जाने से यह प्रति लीटर 50 पैसे ही सस्ता हुआ है।
बृहस्पतिवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 66.90 रुपये हो गया है। इससे पहले प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 66.62 रुपये थी। प्रति लीटर डीजल की कीमत 49.72 रुपये हो गई है। इससे पहले यह 50.22 रुपये में मिल रहा था।