पाकिस्तान शरणार्थियों को नागरिकता

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध अभी भी थमा नहीं है। जहाँ कांग्रेस पार्टी इसका जमकर विरोध कर रही है, वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ही कोटा शहर में पाकिस्तान से आए 8 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दे दी। कोटा के जिले अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से आए लोग यहाँ 2000 से रह रहे थे, जिन्हें राज्य सरकार के गृह विभाग ने भारतीय नागरिकता देने का आदेश दिया।