
कल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा बनाने के कारखाने में धमाका हो गया। यह हादसा कांधला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुआ। इस धमाके में 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।