निर्भया दोषियों को फाँसी की तैयारी

मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने निर्भया कांड पीड़िता को करीब 7 साल बाद इंसाफ दिया और चारों दोषियों को फाँसी की सजा सुनाई। अब 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में इन चारों को फाँसी दी जाएगी। जेल प्रशासन ने इन चारों को फाँसी पर लटकाने के लिए मेरठ के जल्लाद पवन से संपर्क किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर अपनी हामी भरते हुए पवन को इजाज़त दे दी है।