नसीरुद्दीन और अनुपम में तकरार

बॉलीवुड़ के दो बड़े अभिनेताओं नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच बुधवार को ज़ुबानी जंग छिड़ गई। यह बहस सीसीए और एनआरसी के मुद्दे पर हुई। नसीरुद्दीन ने अनुपम पर एक टिप्पणी की जिसका अनुपम ने भी करारा जवाब दिया। नसीरुद्दीन ने एक साक्षात्कार में अनुपम को ‘जोकर’ बताया था, जिसके बाद अनुपम ने भी उन्हें एक खीझा हुआ इंसान बताया।