धोनी लेंगे जनवरी में फैसला

2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों में उनके भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। तमाम अटकलों के बीच आखिरकार धोनी ने अपना बयान दे ही दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर जनवरी 2020 तक उनसे कोई सवाल न पूछा जाए।