उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस का रिजल्ट महिलाओं के लिए रिवाइज्ड कर जारी किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीपीसीए की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट खुशबू बंसल की याचिका पर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद जारी किया गया है। एक उम्मीदवार खुशबू बंसल ने परीक्षा में पास होने के लिए पर्याप्त अंक प्राप्त किए थे लेकिन उत्तर प्रदेश की निवासी न होने के चलते वह महिला कट ऑफ के दायरे में नहीं आ पाई।