
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों (Corona cases) में तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों 26,291 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों (Infected in the country) की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसम्बर को 1 दिन में 26,624 नए मामले सामने आए थे।
बीते 24 घंटों में 118 और मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गई। देश में अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.68 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है।