देश में कोरोना के 1 दिन में 83 हजार से अधिक मामले

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले भारत (India) समेत दुनिया (World) भर में तेजी से फैल रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 83,883 नए मामले सामने आए हैं और 1,043 की मौत हो गई है। देश में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 38,53,407 हो गई है और अब तक 67,376 मौतें हुई हैं। फिलहाल 8,15,538 एक्टिव मामले हैं और 29,70,493 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,433 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 292 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 8,25,739 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 5,98,496 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 2,02,048 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कुल 25,195 लोग जान भी गंवा चुके हैं।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 25,928,197 हो गई है। वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 8,60,883 है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।