दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

देश में जहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं राजधानी में भी यह महामारी भारी कहर मचा रही है। अब कोरोना का संक्रमण दिल्ली मेट्रो तक भी पहुंच चुका है। दिल्ली मेट्रो रेल के करीब 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी और कहा कि ये जितनेे भी कर्मचारी हैं, इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,359 नए मामले सामने आ चुकेे हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है। कुल मामलों की संख्या 25 हजार पार कर चुकी है तथा 650 लोगोंं की मौत हो चुकी है।