
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इससे निपटने के लिए दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में पहला स्मॉग टॉवर लगाया गया है। इसका उदघाटन शुक्रवार को क्षेत्र के सांसद गौतम गंभीर ने किया। यह टॉवर 20 फीट लंबा है। इसको लगाने में ₹7 लाख खर्च किए गए हैं। यह हवा की गुणवत्ता को नियंत्रित करने का काम करेगा और एक दिन में 2,40,000-6,00,000 घन मीटर हवा को शुद्ध करेगा।