दिल्ली में शुरू हुई द्वारका से नजफगढ़ मेट्रो

दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो की 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे-लाइन की शुरूआत की। द्वारका और नजफगढ़ के बीच बनी इस लाइन पर तीन स्टेशन द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नांगली और नजफगढ़ हैं। इसी के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब बढ़ कर 377 किलोमीटर का हो गया है।