दिल्ली में शाम के समय नहीं आएगा पानी

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोग वायु प्रदूषण (air pollution) की मार झेल रहे हैं। इसी बीच हरियाणा द्वारा यमुना में छोड़े जाने वाले पानी में प्रदूषकों (अमोनिया) का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाने के चलते, कल शाम से दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी नहीं आया। दैनिक कामों के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने के चलते लोग परेशान हैं और बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। दिल्लीवालों की इसी परेशानी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता (AAP) और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से दिल्ली तक यमुना के पानी में प्रदूषकों के स्तर में वृद्धि होने के कारण दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के दो प्रमुख वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं। यह सब पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से हुआ है। यमुना के अशोधित जल में प्रदूषकों (अमोनिया) का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाने के चलते सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल शुद्धिकरण का कार्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहा है। इससे उत्तर पूर्वी और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। सीलमपुर के विधायक ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके लोगों का बताया कि करीब 15 दिनों तक शाम के वक्त पानी नहीं आएगा, सिर्फ सुबह 6:30 से 10 बजे तक ही पानी आएगा।