
राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलो में काफी कमी आ रही है। इसको देखते हुए शहर में कुछ और रियायतें दी जाएंगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) की ओर से जहां 1 नवंबर से सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी जा चुकी है, वहीं 1 नवंबर से सिनेमा, थियेटर, मल्टीप्लैक्स भी 100 प्रतिशत के साथ खोलने की अनुमति दे दी। अभी सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लैक्स 50 फीसदी सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से चल रहे हैं।
इसके साथ ही शादी समारोहों (wedding ceremonies) में भी अब 100 के बदले 200 लोगों के शामिल होने की मंजूरी दी दे दी। इसके इसके अलावा अंतिम संस्कार (Funeral) में भी 100 के बदले 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत मिलने की उम्मीद है। डीडीएमए का नया आदेश 1 नवंबर से लागू होगा और 15 नवंबर तक लागू रहेगा।