
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 100 नई स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को जनता को समर्पित करेंगे। इससे दिल्ली के लोगों को बसों में सफर करते वक्त थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। केजरीवाल इन सभी 100 बसों को राजघाट के डीटीसी बस डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन बसों में पैनिक बटन, हाइड्रोलिक लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरा और जीपीएस जैसी आधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं।