
दिल्ली में अब पानी के ऊपर ही राजनीति शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार के द्वारा कुछ दिनों पहले लिए गए पानी के सर्वेक्षण पर छिड़ी बहस अब खतरनाक हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन घरों से पानी के नमूने लिए गए हैं, उनका नाम केंद्र द्वारा दी गई सूची में शामिल नहीं है। वहीं, दिल्ली सरकार ने दो सदस्यों को पानी की जाँच करने के लिए नियुक्त किया था, जिसे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह कह कर मना कर दिया कि हमें विधायक नहीं चाहिए, बल्कि दिल्ली सरकार किसी गैर-राजनीतिक व्यक्ति को नियुक्त करे।