दिल्ली की जनता को मिले 100 नए मोहल्ला क्लीनिक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 100 नए मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली की जनता को समर्पित किए। इसके साथ ही अब दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। मुख्यमंत्री ने इन सभी का तिमारपुर क्षेत्र से एक साथ उदघाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इन क्लीनिकों में रोजाना 35 से 40 हजार मरीजों का इलाज होता है।