दिल्ली से कटरा शुरु होगी वंदे भारत

भारतीय रेलवे 3 अक्टूबर यानी नवरात्रि के मौके पर दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है। इस हाईस्पीड ट्रेन से दिल्ली-कटरा के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा। कटरा वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए आखिरी रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से कटरा के बीच फिलहाल ट्रेन से सफर में 12 घंटे का समय लगता है, जो वंदे भारत शुरू होने के बाद कम होकर 6 घंटे हो जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल खत्म हो गया है। यह श्रद्धालुओं के लिए तोहफा है और ट्रेन नवरात्रि से चलाई जाएगी।