आजकल ‘दिद्दा-दि वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ किताब काफी चर्चा में है। इसके लेखक कॉरपोरेट अधिकारी रहे आशीष कौल हैं। आज मुंबई में इस किताब का लोकार्पण महानायक अमिताभ बच्चन ने किया। इससे अब इस किताब को एक नई प्रसिद्धि मिल गई है। इसकी कहानी कश्मीर की अद्वितीय योद्धा, महानायिका रानी दिद्दा पर आधारित है।