दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का वर्चस्व

भारत ने शनिवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के छठे दिन तैराकों और पहलवानों के दमदार प्रदर्शन के बूते पदक तालिका में अपना दबदबा कायम रख कर 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की है। भारतीयों ने शनिवार को 29 स्वर्ण सहित कुल 49 पदक अपनी झोली में डाले, जिससे भारत ने मेजबान नेपाल को काफी पीछे छोड़ दिया है। पदक तालिका में भारत 106 स्वर्ण, 69 रजत और 35  कांस्य जीत कर कुल 210 पदकों के साथ पहले स्थान पर है।