थॉमस कुक हुई दिवालिया घोषित, भारत पर नहीं पड़ेगा असर

178 साल पुरानी ब्रिटेन टूर एंड ट्रैवल कम्पनी कुक दिवालिया घोषित हो गई है। कम्पनी ने सभी फ्लाइट्स और हॉलिडे की बुकिंग रद्द कर दी है। कम्पनी ने जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर पर शेयर कर दी। इस कम्पनी ने 1841 में बिजनैस शुरु किया था। कम्पनी ने 6 लाख ट्रैवलर्स की बुकिंग रद्द कर दी है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि भारत पर ऑप्रेट करने वाली थॉमस कुक पर इसका कोई असर नहीं होगा।