
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ऊपर इन दिनों खतरे के बादल छाए हुए हैं। अमेरिकी संसद के निचले सदन में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हो गया है। अब इसे उच्च सदन में पारित करने के लिए भेजा जाएगा, जहाँ ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत हासिल है। ट्रंप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने 2020 में होने वाले चुनावों के लिए विरोधी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार की जाँच के लिए यूक्रेन से मदद माँगी थी। ट्रंप अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें महाभियोग का सामना करना पड़ा है।