जेएनयू छात्रों का हंगामा

सोमवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने फिर एक बार अपनी मांगो को लेकर रैली निकाली। छात्रों ने छात्रावास के बढ़े हुए शुल्क को लेकर प्रदर्शन किया, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इसमें पुलिस और छात्रों के बीच भारी झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें करीब 30 छात्र घायल हो गए। छात्र अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करना चाहते थे।