जानें समृद्धि कारक ग्रह के बारे में

शुक्र ग्रह व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का कारक है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में स्त्री ग्रह भी कहते हैं। शुक्र ग्रह वृष और तुला राशि के स्वामी होते हैं। व्यक्ति के जीवन में विवाह और विद्यार्थियों में बुद्धिमानी शुक्र ग्रह से ही प्राप्त होती है। आइए आपको बताते हैं कि  कैसे पता लगाया जाए कि आपका शुक्र ग्रह कमजोर है या नहीं, और अगर कमजोर है, तो उसे कैसे मजबूत किया जाए। अगर आपके चेहरे का निखार और आँखों की रोशनी लगातार कम हो रही है, रात के वक्त अगर आपकी कमर में दर्द होता है या रात में अचानक से  ज्यादा मीठा खाना शुरू कर दें, तो समझ लीजिए की आपका शुक्र ग्रह कमजोर है। इसके साथ ही अगर पुरुष के विवाह होने में भी परेशानी होती है, तो भी ग्रह कमजोर समझा जाता है। अब बताते हैं कि शुक्र ग्रह को कैसे मजबूत बनाए जाए। घर की सभी स्त्रियों का सम्मान करें तथा घर की दक्षिण पूर्वी दिशा को हमेशा साफ रखें। अपने नहाने के जल में एक चम्मच गाय का दूध डालें। रोजाना गहरे काले व नीले वस्त्रों का उपयोग करने से बचें। किसी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें।