
आज सुबह 9 बजे से जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव (Jammu-Kashmir DDC Elections Results) की मतगणना शुरू हो गई है। इसके लिए आठ चरणों में 280 सीटों पर 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें भाग लेने वाले 2,178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बीजेपी के खिलाफ 7 दलों ने गुपकार गठबंधन बनाकर एक साथ चुनाव लड़ा है। गुपकार गठबंधन में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, आवामी नैशनल कॉन्फ्रेंस, जे एंड के पीपल्स मूवमेंट के साथ ही सीपीआई और सीपीएम शामिल हैं।