जन्मदिन पर हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने मिथुन

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के खिलाफ इतिहास रच दिया। वह भारत के पहले और दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लगातार तीन गेंदो पर तीन विकेट लिए। बता दें कि, इससे पहले अब तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने ही अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली थी।