
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 100 दिन के अंदर देश के हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए आने की बात को चुनाव जीतने के बाद ‘चुनावी जुमला’ बताने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर ऐसा ही जुमला छोड़ा है।अमित शाह पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान की क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लेने सोमवार सुबह भोपाल पहुंचे। कुछ देर वीआईपी गेस्ट हाउस में बिताने के बाद वह सीधे मुख्यमंत्री आवास गए। करीब एक घंटा सीएम हाउस में रहे और शिवराज सिंह चौहान के साथ करीब 40 मिनट तक बैठक चली।शाह ने कहा कि दुनिया में भारत को नंबर एक बनाने के लिए भाजपा को अगले 25 सालों तक देश के पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा तक, हर स्तर का चुनाव जीतना होगा।
वहीं, घोटालों को लेकर कांग्रेस का हमला झेल रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह की कुर्सी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जिस अंदाज में दोनों मुख्यमंत्रियों और उनके नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की उससे यह स्पष्ट हो गया कि पार्टी अभी अपने प्रादेशिक क्षत्रपों को छेड़कर कोई जोखिम लेना नहीं चाहता। इस दौरान शाह व्यापम और नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटालों पर मौन साधे रहे।