
चीनी घर में इस्तेमाल होने के अलावा तरह-तरह के व्यंजनों में भी काम आती है। चलिए आज जानेंगे कि चीनी और किन-किन कार्यों में इस्तेमाल की जा सकती है और इसके कौन-कौन से लाभ हैं। चीनी के 3-4 चम्मच बादाम के डिब्बे में डालकर रखने से वे कई सालों तक खराब नहीं होते हैं। अपने घर के गमलों में फूलों को तरो-ताजा रखने के लिए हाइड्रोजन में चीनी को मिलाकर डालने से पौधे 15-20 दिनों तक हरे-भरे रहते हैं। हाथ और पैर की छोटी-मोटी चोटों पर चीनी को पानी में डालकर लगाने से राहत मिलती है। कॉकरोचों से छुटकारा पाने के लिए 10 ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच दही और एक चम्मच चीनी मिलाकर गोलियों बना लें। जहाँ कॉकरोच रहते हैं या ज्यादा आते हैं, उस जगह पर इन्हें रखने से उनसे निजात मिलती है। इस तरह से चीनी के आसान घरेलू उपायों से कई फायदे उठाए जा सकते हैं।