चीन में भूकंप के भी झटके

अभी चीन के लोग कोरोमा वायरस से जूझ ही रहे थे कि वहाँ अब भूकंप भी आ गया। कल रात करीब 9 बजे चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 150 लोगों को बचाया जा चुका है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। पहले से ही परेशान लोगों के लिए इस भूकंप ने नई मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।