
विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को चीन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। अपने से काफी नीचे की रैंकिंग वाली चीनी खिलाड़ी ताइपे की पाइ यू पो के खिलाफ मंगलवार को पहले दौर में सिंधु को हार मिली। विश्व नंबर 6 की सिंधु को 42वें नंबर की पाई यू ने 21-13, 18-21, 21-19 से हराया। पाई ने यह मुकाबला 74 मिनट में अपने नाम कर लिया।