
दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। चाहर ने हैट्रिक बनाते हुए कुल 7 रन दिए और 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन पर ही सिमट गई। दीपक चाहर ‘प्लेयर ऑफ सीरीज’ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। भारत ने 2019 में टी20 किक्रेट में अपने घर पर यह पहली श्रृंखला जीती है।