चल पड़ी तेजस एक्सप्रेस

अहमदाबाद से मुंबई के बीच पहली निजी रेलगाड़ी तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो गया है। आज सुबह रेलमंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने हरी झंडी दिखाकर इसे अहमदाबाद से रवाना किया। यह रेलगाड़ी आज सुबह 6:40 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई जो दोपहर 1:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँच जाएगी। यह रेलगाड़ी आम आदमी के लिए 19 जनवरी से उपलब्ध होगी। इसकी गति 160 कि.मी. प्रति घंटा की है।