
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अध्यक्ष चंदा कोचर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। ईडी ने चंदा और उनके परिवार पर धोखाधड़ी के मामले में ₹78 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है। इसमें उनके मुंबई स्थित आवास के साथ ही उनके पति की कंपनी की कुछ हिस्सेदारी को भी जब्त कर लिया गया है। चंदा के आईसीआईसीआई अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन पर वीडियोकॉन समूह को करोड़ों रुपयों के कर्ज मंजूरी में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। कर्ज मंजूरी के बदले में वीडियोकॉन समूह से चंदा के पति की कंपनी को करोड़ों रुपयों का निवेश मिला था।