गोदाम में आग लगने के कारण लाखों का माल हुआ खाक

दरियागंज में बुधवार देर शाम एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग को देखकर आसपास में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया। आग ने तीन मंजिल इमरात को चपेट में ले लिया। दमकल की 13 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग की चपेट पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लाखों का माल जलकार खाक हो गया।