![गुजरात आग](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/01/गुजरात-आग-696x464.jpg)
गुजरात के सूरत में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में धमाका होने से आग लग गई। यह हादसा गुजरात के ओलपाड इलाके का है। जिस समय यह आग लगी उसी समय एक स्कूली बस भी वहाँ से गुजर रही थी, जो इस आग की चपेट में आ गई। बस में मौजूद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग में इस ट्रक और बस के अलावा एक टेम्पो और ऑटो भी जलकर राख हो गए। इससे पहले कल भी गुजरात के पूणा क्षेत्र के बाज़ार में एक बहुमंजिला में आग लग गई थी।