![आग](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/12/आग-1-696x464.jpg)
सोमवार को गुजरात के कांडला जिले में स्थित एक बंदरगाह में बड़ा हादसा हो गया। मेथेनॉल भंडारण की एक टंकी में आग लग गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग लापता हो गए। इस टंकी में 2,000 मीट्रिक टन मेथनॉल भरा हुआ था। जब कुछ लोग इसकी मरम्मत कर रहे थे, तभी इसने आग पकड़ ली। देर रात तक दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे।