गलत जानकारी के साथ वायरल हो रही तस्वीर

इंटरनेट पर एक तस्वीर कई दिनों से वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह क्षतिग्रस्त इमारत कश्मीर की है। इस तस्वीर में यह दिखाया गया है कि कश्मीर के एक मकान की ऐसी हालत हो गई है, जैसे उस पर लगातार गोलीबारी की गई है। असल में क्षतिग्रस्त हुई इमारत 10 साल पुरानी है, जो कि गाजा पट्टी की है। यह इजरायली हमले में हुई बमबारी से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। यह तस्वीर फेसबुक और कई अन्य सोशल मीडिया पर भी गलत जानकारी के साथ साझा की जा रही है।