
पिछले कुछ समय से हमारा देश आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है। ऐसे में देश के कॉरपोरेट जगत ने उम्मीद जताई है कि अब इस स्थिति में सुधार होगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के एम.डी. पवन गोयनका और स्पाइसजेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने देश में चल रही आर्थिक मंदी को अगली दो-तीन तिमाहियों में समाप्त होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था एक बार फिर से विकास की रफ्तार पकड़ेगी। पवन गोयनका ने कहा कि सरकार ने इस बार के बजट से पहले कॉरेपोरेट जगत से काफी परामर्श किया, जिससे बजट से उनकी उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।