
केरल विधानसभा ने आज नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया है, जिससे यह सीएए को रद्द करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पीनराई विजयन ने विधानसभा में इस प्रस्ताव को रखा था। कांग्रेस और यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीफ) ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए इसका समर्थन किया। वहीं, सिर्फ भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।