![theft](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2015/06/theft.jpg)
कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच में नकली एटेंडेंट बन बोगी की सफाई के बहाने चोरों ने यात्री के करीब 20 लाख रुपये के गहने पार कर दिए। पीड़ित ने सोमवार को चारबाग के जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
गोरखपुर के कपड़ा व्यवसायी आलोक गुप्ता अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ कृषक एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में लखनऊ आ रहे थे। बादशाहनगर स्टेशन पर कोच में चढ़े करीब सात लोगों ने खुद को कोच अटेंडेंट बताते हुए अंदर सफाई शुरू की। इन लोगों ने आलोक और उनके साथ के लोगों से एक किनारे होने को कहा। इस पर सभी लोग एक किनारे हो गए। इसी का फायदा उठाकर सफाई कर रहे लोगों ने बैग काटकर उसमें रखे सभी गहने पार कर दिए।
सिटी स्टेशन के पास जब आलोक व उनके परिवार वालों ने सामान निकालना शुरू किया तो उनकी नजर कटे हुए बैग पर पड़ी। बैग के अंदर रखे गहने गायब थे। यह देख सभी दंग रह गए। चारबाग पहुंचने पर आलोक ने जीआरपी को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आ रहे थे। सफाई के बहाने कोच में चढ़ने वालों में एक ने अटेंडेंट की ड्रेस पहन रखी थी इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। आलोक की ओर से लिखाई गई प्राथमिकी के अनुसार उनके करीब 20 लाख रुपये के गहने चोरी हुए है।
जीआरपी रेलवे के इंचार्ज विष्णु कौशिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। देर शाम कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस चोरी में हरियाणा के सासी गिरोह का हाथ होने की संभावना है।