
भारत का सबसे पुराना पड़ोसी मित्र देश नेपाल अब खिलाफ़त पर उतर आया है। भारत ने कुछ दिनों पहले ही नए केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाने के लिए देश का एक नया मानचित्र प्रस्तुत किया था, जिसमें कालापानी को भारतीय क्षेत्र दर्शाया गया था। इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कालापानी का इलाका हमारा है और इस मुद्दे पर भारत द्वारा हमारी धरती से अपनी सेना हटाने के बाद ही हम कोई बात करेंगे। हम अपने क्षेत्र में से एक इंच जमीन भी नहीं देंगे।