कांग्रेस का नया दांव सुषमा-राजे को हटाओ, जीएसटी पर समर्थन लो

shusललित मोदी के ट्विटर बम के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का इस्तीफा ले पाने में विफल रही कांग्रेस पार्टी ने अब एक नई चाल चली है। कांग्रेस ने बीजेपी के सामने बेहद दिलचस्प पासा फेका है । कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जीएसटी (गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स) बिल पर कड़े ऐतराज के बावजूद वह संसद में इसका विरोध नहीं करेगी, बशर्ते बीजेपी सुषमा और वसुंधरा की विदाई कर दे

आपको बता दे कि 21 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है  संसद के सत्र में सरकार जीएसटी बिल पास कराने की कोशिश करेगी  लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने की वजह से उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। सरकार की इसी कमजोरी को समझते हुए कांग्रेस ने यह पासा फेंका है। लेकिन, कांग्रेस के लिए दुख की बात यह है कि सरकार ने कांग्रेस के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया।