![बर्फ](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/01/बर्फ-696x464.jpg)
जम्मू-कश्मीर में कई दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना की कई चौकियाँ पिछले 24 घंटों में हुई भारी बर्फबारी में घिर गई हैं। इसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं तथा 1 जवान का कोई अता-पता नहीं है। इसके अलावा एक अन्य चौकी में सेना के 5 जवान फँस गए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है। सोनमर्ग में भी 5 लोगों के मरने की खबर भी आई है। सभी जगह जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।