कल से रेड़मी नोट 8 की बिक्री शुरू

भारत में स्मार्टफोन के बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुकी चीन की मोबाइल कंपनी शायोमी कल रेड़मी श्रेणी के अगले फोन से पर्दा उठाएगी। एमआई रेड़मी नोट 8 फोन दो तरह के होंगे। 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹9,999 रखी गई है और 6 जीबी रैम तथा 128 जीबी स्टोरोज वाले फोन की कीमत ₹12,999 रखी गई है। ग्राहक इसे फिलहाल फ्लिप्कार्ट और एमआई डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।