
दिल्ली के प्रगति मैदान में 28वें विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी मनपंसद किताबों को जमकर खरीदा। रविवार को इस मेले का अंतिम दिन होगा, ऐसे में कई प्रकाशक अपने बिक्री केंद्रों पर किताबों में भारी छूट दे सकते हैं। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर होगा, जो किसी प्रकार से मेले में जाने से वंचित रह गए थे। वे कल मेले में जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं और रविवार की छुट्टी का लुत्फ ले सकते है।