कर्नाटक के अयोग्य विधायक का दावा

कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए विधायक नारायण गौड़ा ने मंगलवार को दावा किया कि सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उन्हें कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 1,000 करोड़ रु. दिए थे और उन्होंने इन रुपयों का इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए किया। उन्होंने कहा, “मैंने तो सिर्फ 700 करोड़ रु. मांग ही की थी जबकि उन्होंने 1000 करोड़ रु. देने की बात कही और बाद में यह रकम दी भी… मैं उन्हें समर्थन क्यों नहीं देता?”